इंदौर : पितरेश्वर धाम पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक बुलाई ।बैठक में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पितरेश्वर पर्वत को सोलाह लाख दीपों से रोशन करने का निर्णय लिया गया। विश्व के सबसे इस सबसे बड़े दीपोत्सव के दौरान विश्व शांति एवं कोरोना महामारी की समाप्ति के लिए प्रार्थना और अनुष्ठान किया जाएगा ।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि यह अनुष्ठान महामंडलेश्वर मधुसूदन महाराज के मार्गदर्शन में किया जाएगा । दीप प्रज्वलन के लिए अयोध्या से ज्योति लाई जाएगी।
मेंदोला को सौंपी गई जिम्मेदारी।
अपनी तरह के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए विधायक रमेश मेन्दोला एवं आकाश विजयवर्गीय को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं को भी अलग- अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं।
Facebook Comments