कार में जा रहे हरियाणा के कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, कई पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

  
Last Updated:  September 11, 2022 " 03:57 pm"

इंदौर : हरियाणा की कुख्यात गैंग के 07 आरोपी, अवैध फायर आर्म्स के साथ क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा पकड़े गए। आदतन आरोपियों के कब्जे से कुल 10 अवैध फायर आर्म्स( पिस्टल) , कारतूस एवं 02 कार बरामद की गई।

मुखबिर की सूचना पर बाणगंगा क्षेत्र से पकड़े गए इन आरोपियों के नाम (1).विक्रमजीत वाल्मीकि पिता ओमप्रकाश निवासी 1430 सूर्या नगर गली नंबर 22, हिसार हरियाणा (2).निखिल पिता रामावतार निवासी 03,आजाद नगर, भिवानी हरियाणा (3).कुलदीप पिता मांगेराम निवासी मकान न.37 छपार जोगियान जिला भवानी हरियाणा (4).जगजीत कुमार पिता राजकुमार निवासी 71 दादम,भिवानी, हरियाणा (5).जसवंत पिता महेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर, तह. भिवानी खेरा जिला भिवानी (6).संदीप कुमार पिता बलवीर सिंह निवासी ग्राम श्री रादखेड़ा जिला जींद (7). मनदीप पिता प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोशांबा,मंशा कॉलोनी, जिला भिवानी होना बताए गए।

हरियाणा में 25 हजार का इनामी है एक आरोपी।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी विक्रमजीत वाल्मीकि, जो हरियाणा की “जसवीर पंगाड़ गैंग” का सदस्य है,के विरूद्ध 10 से 15 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। वह थाना बरवाड़ा जिला हिसार में “हत्या” जैसे गंभीर अपराध में फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु हरियाणा पुलिस द्वारा 25,000/– के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।

आरोपी संदीप के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपी मनदीप के विरुद्ध हत्या, अपहरण, आबकारी एक्ट, मारपीट जैसे गंभीर 08 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपी जगजीत के विरुद्ध बैंक रॉबरी एवं चोरी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपी निखिल के विरुद्ध हत्या एवं मारपीट जैसे गंभीर 02 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं। आरोपी जसवंत के विरुद्ध हत्या ,आर्म्स एक्ट,एक्सीडेंट करने जैसे गंभीर 02 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।
आरोपी कुलदीप उर्फ बुच्चा के विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध पहले से दर्ज थे।

उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बाणगंगा में आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *