इंदौर : अवैध रूप से कार में अवैध शराब का परिवहन करने वाले 02 आरोपी जूनी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
आरोपियों से कुल 19 पेटी बीयर और 7 पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमत 2 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की गई।शराब के परिवहन में प्रयुक्त ब्रेजा कार भी जब्त कर ली गई।
पकड़े गए आरोपियों के नाम कार चालक इन्दरसिंह मण्डलोई निवासी बलकवाडा जिला खरगोन व उसका साथी प्रमोद शर्मा निवासी महेश्वर जिला खरगोन बताए गए हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी अधिक मात्रा में शराब कहां से ला रहे थे, कहां ले जाने वाले थे और उनके साथ संलिप्त अन्य लोग कौन हैं। प्रकरण में विवेचना जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Facebook Comments