इंदौर : किला मैदान रोड पर कार ने पैदल जा रहा बुजुर्ग कार की चपेट में आ गया । बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये घटना बुधवार दोपहर घटित हुई। कार चालक महिला ने सामने से पैदल आ रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद महिला प्रोफेसर मौके से भाग खड़ी हुई। सूचना मिलने पर पहुंची मल्हारगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने कार जब्त कर महिला प्रोफेसर की तलाश शुरू कर दी है।
Facebook Comments