इंदौर : समाज के उपेक्षित धड़े किन्नरों के टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए उनके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया। किन्नरों के नंदलालपुरा स्थित डेरे पर ही टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से तमाम किन्नरों को कोविड का टीका लगाया गया।
वैक्सीन जरूर लगवाएं।
जिला प्रशासन की इस पहल के लिए किन्नर समाज ने धन्यवाद अदा करते हुए आम लोगों से आग्रह किया की वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। इससे परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा। किन्नरों ने टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराने की बात कहते हुए लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
Facebook Comments