इंदौर: किराना की तर्ज पर जिला प्रशासन अब घर-घर सब्जी भी पहुंचाने जा रहा है। 150 रुपए में साढ़े तीन किलो सब्जी मिलेगी। सब्जी सैनिटाइज्ड करने के बाद ही पैक की जाएंगीं।
कलेक्टर मनीष सिंह ने इस व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। अहमदाबाद की घटना से सबक लेते हुए तय हुआ कि सब्जी पैक होने से पहले उसे सैनिटाइज किया जाएगा। जितने भी लोग इस काम में लगेंगे सभी को कैप, ग्लब्स, और मास्क लगाना अनिवार्य है। आने पर उन्हें सैनिटाइज किया जाएगा।
ये व्यवस्था प्रशासन करके देगा।
किराना दुकानदारों के जरिये होगा वितरण।
क्लेक्टर मनीष सिंह ने सभी व्यापारियों को साफ कर दिया कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। वे माल पैक करके किराना दुकानवालों को देंगे। इसके लिए दुकानदार एक दिन पहले उन्हें पैकेट की संख्या बताएंगे। किरानेवाले दस रुपए डिलेवरी चार्ज लेंगे। सब्जी व्यापारी को 140 रुपए मिलेंगे।
150 रुपए में ये मिलेगी सब्जी।
पैकेट में 200 ग्राम धनिया, 200 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम अदरक, दो नीबू, 1 किलो लौकी, 500 ग्राम भिंडी, 1 किलो टमाटर और एक अन्य कोई भी लोकल सब्जी, जिसमें पालक, बैंगन, गोभी, ककड़ी या गाजर होगी।कलेक्टर श्री सिंह ने साफ कर दिया कि सारी सब्जी अच्छी क्वालिटी की होना चाहिए।
खराब को पहले ही छांटकर अलग कर दिया जाएगा। कुछ व्यापारियों के सवाल करने पर सिंह का कहना था कि एक माह मत कमाओ, ये सेवा ही कर लो। इस पर मंडी के अध्यक्ष सुंदरदास माखीजा ने सभी व्यापारियों की तरफ से अच्छी सब्जी देने का आश्वासन दिया।
छह सेक्टर बनाए, प्रत्येक की टीम होगी अलग।
सब्जी के लिए छह सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में 80 कर्मचारी होंगे। एक थोक व्यापारी के साथ 12 अन्य छोटे व्यापारी व दलालों को शामिल किया गया है। सारी व्यवस्था में नगर निगम के जोनल अधिकारी, व्यापारियों की मदद करेंगे। इधर, अवैध रूप से कोई दूसरी गाड़ी आती है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। माल बुलाने व भेजने वालों पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज होगा।