किशनगंज पुलिस की गिरफ्त में आए 4 शातिर नकबजन, नकदी सहित लाखों के जेवरात व कच्ची शराब बरामद

  
Last Updated:  November 25, 2021 " 01:26 am"

इंदौर : पुलिस थाना किशनगंज ने शातिर नकबजनों की दो गैंग के 4 सदस्यों को अलग-अलग कारों में भारी मात्रा में कच्ची शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों से थाना किशनगंज क्षेत्र में की गई नकबजनी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। चारों आरोपियों से लाखों रूपए के सोने –चांदी के जेवर , नकदी व चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है। चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.11.21 को किशनगंज पुलिस ने आरोपी राजेश पिता भारत सिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी 418 बजरंग नगर तलावली चांदा इन्दौर व चेतन पिता कन्हैयालाल देवडा उम्र 32 निवासी देवगुराडिया- सनावदिया रोड इन्दौर को वाहन आई 20 कार क्रमांक MP 09 NL 7000 से 60 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते हरसोला फाटा महू सिमरोल रोड पकडा था। आरोपी राजेश चौहान व चेतन देवडा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 829/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
इसीतरह आरोपी दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजसिंह तंवर उम्र 26 साल निवासी बजरंग नगर इन्दौर व शिवम उर्फ बाबू पिता चिंताराम दुबे उम्र 23 साल निवासी अर्जुन नगर राजेन्द्र नगर इन्दौर को वाहन ईयोन कार MP 09 CK 4282 से 60 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते मनाल होटल के सामने चौपाटी पर पकडा गया। आरोपी दीपक उर्फ नेपाली व शिवम उर्फ बाबू दुबे के विरूद्ध अपराध क्रमाकं 830/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों पर चोरी / नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध होने से सख्ती के साथ पूछताछ की गई। आरोपी राजेश चौहान व चेतन देवडा द्वारा सन्नी पिता अनिल रेकवार निवासी ग्राम मांगलिया के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में कुल 06 मकानों में रात्रि के समय ताला तोड कर नकबजनी करना कबूला। आरोपी दीपक उर्फ नेपाली व शिवम उर्फ बाबू दुबे द्वारा थाना क्षेत्र में कुल 04 स्थानो पर सूने मकानो में ताला तोड कर नकबजनी करना बताया गया।
पकड़े गए बदमाश अय्याशी, जुआ खेलने, शराब व स्मैक पीने की लत के चलते कारों से रैकी कर सूने मकानो में रात्रि के समय ताला तोडकर चोरी करते थे।
आरोपी राजेश चौहान व दीपक उर्फ नेपाली ने चोरी के रूपयों से ही 03 लग्जरी कारें – आई 20 कार क्रमांक MP 09 NL 7000, ईयोन कार MP 09 CK 4282 व स्पार्क कार MP 09 CJ 4592 खरीदी थी ।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया की उनके द्वारा चोरी किया माल लखन पिता रवि जवेरी निवासी गुलाब बाग कॉलोनी मांगलिया को बेचा गया था । अपराध क्रमांक 678/21 धारा 457, 380 भादवि व अपराध क्रमांक 773/21 धारा 457, 380 भादवि में चोरी का माल खरीदने के आरोप में आरोपी ज्वैलर लखन पिता रवि जवेरी को भी बन्दी बनाया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही पर 10 नकबजनी के अपराधों में उड़ाए गए कुल 8 लाख रूपए के सोने चांदी के जेवर, 1,41,500/- रूपए नकद तीन गैस की टंकी व चोरी में प्रयुक्त स्पार्क कार MP 09 CJ 4592 जब्त की गई। प्रकरण में नकबजन सन्नी पिता अनिल रेकवार निवासी ग्राम मांगलिया फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है।

सभी आरोपीगण शातिर बदमाश है जिनके विरूद्ध पूर्व के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है –
आरोपी दीपक उर्फ नेपाली पिता तेजसिंह तंवर उम्र 27 साल निवासी बजरंग नगर तालावाली चांदा इन्दौर स्थाई बमनाला भीकनगाँव खरगोन के विरुद्ध इंदौर के थाना लसूडिया, सेंट्रल कोतवाली, तेजाजी नगर, कनाडिया, खजराना आदि विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी लूट, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट आदि विभिन्न धाराओं के 10 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी राजेश पिता भारत चौहान जाति भीलाला उम्र 35 निवासी 418 बजरंग नगर तलावली चांदा थाना लसूडिया स्थाई पता ग्राम मलतार थाना ठिकरी बडवानी के विरुद्ध इंदौर के विजय नगर खजराना लसूडिया आदि थानों पर चोरी एवं मारपीट आदि के 4 प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी चेतन पिता कन्हैयालाल देवडा उम्र 33साल निवासी देवगुराडिया स्थाई छोटी खरगौन के विरुद्ध इंदौर के थाना क्षिप्रा में चोरी के 02 प्रकरण, थाना भवरकुआं में मारपीट का एक प्रकरण के साथ ही जिला खरगोन के थाना मंडलेश्वर में एक हत्या का प्रकरण तथा जिला धार के थाना पीथमपुर में भी 304 ए का एक प्रकरण पंजीबद्ध है।

प्रकरण में फरार आरोपी -सन्नी पिता अनिल रेकवार निवासी ग्राम मांगलिया थाना लसुडिया के विरुद्ध थाना क्षिप्रा, राजेंद्र नगर एवं सिमरोल में चोरी, नकबजनी एवं अवैध शराब के 3 प्रकरण पंजीबद्ध है।

इस प्रकार पुलिस थाना किशनगंज के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा अपनी व्यवसायिक कार्य कुशलता का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र में नकबजनी के अपराधो की पतारसी करते हुए वर्ष 2021 की कुल 10 नकबजनी के अपराधो में चोरी गया मश्रुका कुल किमती 08 लाख रूपये व 1,41,500 रूपये नगदी जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है । प्रकरण में सन्नी पिता अनिल रेकवार निवासी ग्राम मांगलिया फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *