इंदौर : DTDC कुरियर में से समान चोरी करने वाला आरोपी, क्राइम ब्राँच इन्दौर की पकड़ में आया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर थाना विजय नगर क्षेत्र से घेराबंदी कर उक्त आरोपी को पकड़ा गया।पूछताछ में उसने अपना नाम 1.राहुल पिता परसराम कुशवाह उम्र 23 साल नि. म.नं.721 महादेव सहारा लवकुश कालोनी एम.आर.डी. प्लाजा मांगलिया इंदौर का होना बताया। आरोपी राहुल कुशवाह के पास से एक बैग भी जब्त किया गया, जिसकी तलाशी लेने पर बैग से दो MI कम्पनी के पाँवर बैंक, MI कम्पनी के J-20 माँडल का डिस्पले फोल्डर, MI कम्पनी के माँडल 8-A का डिस्पले फोल्डर, रेडमी MI कम्पनी के Note-7 माँडल का डिस्पले फोल्डर, MI कम्पनी के 8 -A Pro माँडल का डिस्पले फोल्डर, MI कम्पनी के E-10 माँडल का डिस्पले, MI कम्पनी के C-9 माँडल का डिस्पले फोल्डर, MI कम्पनी Note-10 माँडल के दो डिस्पले फोल्डर, MI कम्पनी के मोवाइल के चार्जिंग सॉकेट 07 , MI कम्पनी के मोबाइल की रिंगर घंटी 05 , MI कम्पनी के मोबाइल का एक फिंगरप्रिंट , MI कम्पनी के मोबाइल की 13 बैटरी , MI कम्पनी रेडमी 9 माँडल के मदर बोर्ड कुल 6 , MI कम्पनी रेडमी नोट 11 का मदर बोर्ड एक, MI कम्पनी के मोबाइल के डिस्पले की गैस किट एक, MI कम्पनी रेडमी नोट 10 एक्स की साइट की एक, MI कम्पनी का कैमरा लैंस एक, एक मिडिल पत्ता मिला। आरोपी से पूछताछ में उसके द्वारा उक्त सामान को DTDC कुरियर भमोरी चौराहे से चोरी करना स्वीकार किया गया। इसके सम्बध में पता करने पर थाना विजय नगर मे अपराध क्रं.841/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्व होना पाया गया। आरोपी राहुल से कुल मश्रुका कीमत करीब 1,50,000 का जब्त किया गया।
आरोपी राहुल कुशवाह ने बताया कि वह DTDC कुरियर भमोरी चौराहे पर ही करीब 3 माह से काम कर रहा है । काम करने के दौरान ही उसने कुरियर ऑफिस मे आने वाले पार्सल के पाँच बॉक्स चोरी करके उनको मार्केट मे बेचने के लिए घूमना बताया।
आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना विजय नगर जिला इन्दौर के सुपर्द किया गया है।