कुलकर्णी नगर में मतदाताओं के बीच पहुंची अतिथि विधायक संगीता पाटिल

  
Last Updated:  August 23, 2023 " 09:27 pm"

केंद्र व शिवराज सरकार की योजनाओं को लेकर लिया फीडबैक।

विधानसभा 2 में विधायक प्रवास कार्यक्रम।

भाजपा निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं की जानकारी ली।

इंदौर : विधायक प्रवास कार्यक्रम के दौरान 7 दिवसीय प्रवास पर इंदौर पधारी गुजरात के लिंबायत विधानसभा क्षेत्र की विधायक बहन संगीता बेन पाटिल विधानसभा 2 स्थित मां कनकेश्वरी माता मंदिर पहुंची और माँ भगवती की आराधना के पश्चात संत बालीनाथ मंडल में कार्यक्रम की शुरुवात कीI

विधायक प्रवास कार्यक्रम की कड़ी में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत विधायक संगीता बेन पाटिल ने कुलकर्णी नगर में घर-घर जाकर सभी मतदाताओ से संपर्क किया और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली I

कार्यक्रम की अगली कड़ी में विधायक संगीता बेन पाटिल ने भाजपा निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं की समीक्षा कीI

प्रवास कार्यक्रम के तहत कनकेश्वरी माता मंदिर द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओ का निरीक्षण कर सभी डॉक्टर व स्टॉफ को पुनीत कार्य के लिए विधायक संगीता बेन पाटिल ने शुभकामनाएं दी I

कार्यक्रम के अगले पड़ाव में विधायक संगीता बेन ने मंडल स्तरीय मूल्यांकन व सत्यापन बैठक में संत श्री बालीनाथ मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकरणी सदस्यों का सत्यापन कर सभी को पार्टी हित मे सतत कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने व्यवसायिक संगठनों व यूनियन( वाहन चालक, किसान, सफाई कर्मी) के सदस्यों के साथ बैठक कर सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों एवं मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता गणों के साथ चर्चा की I

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संगीता बेन पाटिल ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना की जमकर, तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के चलते महिलाओं की आर्थिक समस्याएं दूर हुई हैं। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, राशन वितरण योजना सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विधायक रमेश मेंदोला को पुनः भारी मतों से जिताकर प्रदेश का नंबर वन विधायक बनाने और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

इस अवसर पर विधानसभा 2 के संयोजक कमलेश शर्मा,नगर महामंत्री सुधीर कोहले,सरोज चौहान, मंडल अध्यक्ष राहुल चौकसे, मंडल महामंत्री कुलदीप धावने,मंडल उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव, वार्ड 23 पार्षद वीरेन्द्र गुड्डा यादव,वार्ड 25 पार्षद संतोष चोखण्डे,सविता पटेल, राजू सुनहरे सहित मंडल के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित थेI

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *