इंदौर : केन्द्रीय भ्रमण दल, गृह मंत्रालय भारत शासन की डायरेक्टर पौसुमी बसु की अध्यक्षता में इंदौर जिले में क्रियान्वित की जा रही जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बता दें कि 01 अप्रैल से 30 नवम्बर 2022 की अवधि में प्रदेश के सभी जिलों में जल शक्ति अभियान-केच द रेन 2022 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत इंदौर जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा, बैठक में की गई। इस अवसर पर बताया गया कि इंदौर शहर में नगर निगम द्वारा जन सहयोग से रूफ वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य हाथ में लिया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 73 हजार से अधिक भवनों में रूफ वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य हो चुका है। साथ ही नगर निगम द्वारा नदी-नालों व इनकी चैनलों की सफाई, पुराने कुएं और बावड़ियों के जीर्णोद्धार और तालाबों के गहरीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है। शहर में यह कार्य जन आंदोलन के रूप में शुरू किया गया और इसके बेहतर परिणाम मिलने लगे हैं। इसी तरह बताया गया कि इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक स्तर पर कार्य कराए गए हैं। अमृत सरोवर योजना के तहत लगभग 13 करोड़ रूपए लागत की 101 जल संरचनाओं का निर्माण शुरू किया गया, इसमें से 53 कार्य पूरे हो चुके हैं। इन कार्यों से 589 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 600 से अधिक कुए व ट्यूबवेल रिचार्ज होंगे। इसी तरह पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान के अंतर्गत पुराने तालाब, चेकडेम, स्टॉप डेमों के जीर्णोद्धार और क्षमता वर्धन के कार्य कराए जा रहे हैं। इस तरह के 462 कार्य स्वीकृत किए गए, जिसमें से 245 कार्य पूर्ण हो गए हैं। शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में पौसुमी बसु ने इंदौर जिले में हो रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिले में हो रहे कार्यों से निश्चित ही इस जिले में भू-जल स्तर में आशातीत वृद्धि होगी।
केंद्रीय दल ने की जल शक्ति अभियान की समीक्षा, किए गए कार्यों का लिया जायजा
Last Updated: July 11, 2022 " 07:18 pm"
Facebook Comments