केंद्रीय बजट : 2025 -26 के प्रमुख प्रावधान

  
Last Updated:  February 2, 2025 " 03:53 pm"

मेडिकल कॉलेज में बढ़ेगी 75 हजार सीट।
जल जीवन मिशन 2028 तक।
देश में आईआईटी संस्थानों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
शहरी गरीबों की आय बढ़ाने की योजना।
88 एयरपोर्ट से छोटे शहरों को जोड़ेंगे।
रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने पर जोर।
10 साल में 120 नए एयरपोर्ट
पहाड़ी इलाकों में बनेंगे छोटे एयरपोर्ट।
सरकारी अस्पतालों में 200 सरकारी कैंसर डे केयर सेंटर ।
शहरी विकास के लिए 1 लाख करोड़ का फंड।
एक लाख अधूरे घर पूरे किए जाएंगे।
मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देंगे।
डीप टेक फंड पर विचार।
निजी सेक्टर में आर एंड डी के लिए 20 हजार करोड़।
एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन शुरू करेंगे।
आईआईटी में 7500 सीटें बढ़ेंगी।
नया आयकर विधेयक लाएंगे।
बुद्ध से जुड़े 52 पर्यटन स्थलों का विकास।
प्रक्रिया को आसान बनाएंगे।
10 हजार पीएम रिसर्च फेलोशिप।
स्टार्ट अप के लिए 20 हजार करोड़।
गैर वित्त क्षेत्र सुधारों के लिए कमेटी बनेगी।
जन विश्वास बिल 2.0 लाएंगे।
बजट घाटे को कम करेगी सरकार, वित्तीय वर्ष 25- 26 के लिए घाटे का लक्ष्य 4.4 फीसदी।
06 जीवन रक्षक दवाइयों पर ड्यूटी घटेगी।
घरेलू उत्पादन बढ़ाने 37 दवाओं पर छूट।
मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।
कैंसर की 36 दवाइयां सस्ती होंगी।
बेसिक कस्टम ड्यूटी कम होगी, बैटरी उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
टेलीकॉम उपकरणों पर बीसीडी घटाई।
एलसीडी, एलईडी टीवी सस्ते होंगे।
मोबाइल फोन सस्ते होंगे, ईवी कार सस्ती होगी।
बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी विदेशी निवेश को मंजूरी।
कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर।
मोबाइल बैटरी भी सस्ती होंगी।
विदेश से आनेवाले पैसे पर टैक्स घटा।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टैक्स छूट बढ़ाई।
चार साल तक अपडेट रिटर्न भर सकते हैं वरिष्ठ नागरिक।
12 लाख तक आय पर कोई टैक्स नहीं।
नौकरी पेशा मिडिल क्लास को बड़ी राहत, 12से15 लाख तक 15 फीसदी टैक्स।
15 से 20 लाख पर 20 फीसदी।
20 से 25 लाख तक 25 फीसदी।
25 लाख से ज्यादा पर 30 फीसदी छूट।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *