इंदौर : केंन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की है कि जेईई मुख्य परीक्षा अब साल में 4 बार आयोजित की जाएगी। यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे। कुछ दिन पहले मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहा था कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा साल में कितनी बार आयोजित किया जाए साथ ही प्रश्नों को संख्या को लेकर भी मंत्रालय द्वारा विचार किया जा रहा था।
शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि इससे प्रतियोगियों को बिना साल बर्बाद किए अपना स्कोर सुधारने में मदद मिलेगी। पहली बार परीक्षा देकर अभ्यर्थियों को अनुभव मिलेगा। अगर वे पास नहीं हो पाते हैं तो वे जान पाएंगे कि उन्होंने क्या गलती की है, जिसे वे अगली बार परीक्षा देते वक्त सुधार पाएंगे। इससे उनका साल बर्बाद नहीं होगा। अगर किसी की परीक्षा किसी कारण से छूट जाती है तो भी उसे अगली परीक्षा देने के लिए पूरे साल का इंतज़ार नहीं करना होगा।
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पहली परीक्षा 23 फरवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के अनुसार मार्च, अप्रैल और मई 2021 का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब साल में 4 बार होगी जेईई मेन परीक्षा
Last Updated: December 18, 2020 " 12:40 am"
Facebook Comments