इंदौर : शहर की 112 नर्मदा टंकियों का मेंटेनेंस कार्य रामकी और एलएनटी कंपनियों को दिए जाने का कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। उधर इन टंकियों पर तैनात नगर निगम के मस्टर कर्मी भी अपनी सेवाएं समाप्त किए जाने को लेकर चिंतित हैं। बताया जाता है कि इन दोनों कंपनियों को शहर की सभी नर्मदा टंकियों का मेंटेनेंस कार्य 10 वर्षों के लिए दिया जा रहा है।उधर नगर निगम के जल कार्य विभाग के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि अमृत योजना के तहत बनाई जा रही 34 नई टंकियों के साथ ही पुरानी सभी टंकियों को सिर्फ भरने तक का काम उक्त दोनों कंपनियों को दिया जा रहा है। दोनों कंपनियां जलूद से लेकर टंकियों को भरने तक का कार्य देखेंगी, वही ट्रंक लाइनों का मेंटेनेंस भी उक्त दोनों कंपनियां ही करेंगी लेकिन जल वितरण का कार्य पूर्ववत नगर निगम के अधीन ही रहेगा। टंकियों पर वर्तमान में तैनात नगर निगम के कर्मचारी ही जल वितरण का कार्य देखेंगे। अपर आयुक्त राजनगांवकर ने बताया कि टंकियों पर तैनात मस्टर कर्मियों को हटाने जैसा कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने ने बताया कि अमृत योजना के तहत ही यह शर्त थी कि टंकियों का मेंटेनेंस और भरने का काम ठेके पर दिया जाएगा। इसी के तहत उक्त कार्यवाही की जा रही है।
केवल टँकीयों के भरने व मेन्टेनेन्स का काम दिया है ठेके पर, जल वितरण निगम ही करेगा- अपर आयुक्त
Last Updated: July 12, 2021 " 05:48 pm"
Facebook Comments