इंदौर : देश व प्रदेश के साथ इंदौर में भी जोश, जज्बे और जुनून के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में मंत्री सिलावट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया।
आठ प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल रहा। आठ प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। श्री सिलावट ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के बाद उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर मनीष सिंह और आईजी हरिनारायणचारी मिश्र भी थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गए। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे से आसमान गुंजायमान हो गया। एपीटीसी, प्रथम वाहिनी, पन्द्रहवीं वाहिनी, जिला बल पुरूष, जिला बल महिला, होमगार्ड, फायर बिग्रेड तथा ट्रॉफिक पुलिस के दल ने परेड में भाग लिया। परेड का नेतृत्व डीएसपी अजीतसिंह चौहान ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार चन्द्रेश मरावी ने किया। इस अवसर पर बीएसएफ के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से सराबोर कर दिया।
जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित निकाली गई झाँकियाँ
समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली गई। इसमें मुख्य रूप से कृषि विभाग द्वारा किसानों की आय दोगुना करने, उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना और एक जिला-एक उत्पाद योजना, शिक्षा विभाग द्वारा मोहल्ला क्लास, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम आदर्श योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 में किये गये कार्यों, जेल विभाग द्वारा जेल में नवाचार, वन विभाग द्वारा वन प्राणियों के संरक्षण एवं पर्यटन, उद्योग विभाग द्वारा आत्मनिर्भर देश-आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा स्पोर्ट्स एरेना पिपलियाहाना ब्रिज, नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण और स्मार्ट सिटी, यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत किये गये कार्यों पर आधारित झांकियां निकाली गई।
पुरस्कार
समारोह के दौरान उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने पर प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। “अ” वर्ग में प्रथम पुरस्कार आरएपीटीसी तथा द्वितीय पुरस्कार पन्द्रहवी वाहिनी को दिया गया। इसी तरह “ब” वर्ग में प्रथम पुरस्कार फायर ब्रिगेड और द्वितीय पुरस्कार यातायात पुलिस को प्राप्त हुआ। “स” वर्ग का प्रथम पुरस्कार बीएसएफ के बैंड को मिला।
इसी तरह झांकियों में प्रथम पुरस्कार नगर निगम को, द्वितीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को तथा तृतीय पुरस्कार आदिम जाति कल्याण विभाग को दिया गया।
मुख्य समारोह में जिले में कोरोना के दौरान उल्लेखनीय सेवाएं देने तथा सहयोग करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों, अस्पताल संचालकों, होटल एसोसिएशन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। समारोह में जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों, अभियानों, उप चुनाव आदि में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारी-कर्मचारी भी पुरस्कृत किये गये।
समारोह में विधायक महेन्द्र हार्डिया, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, वाणिज्यिक कर आयुक्त राघवेन्द्र सिंह, एडीजी योगेश देशमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।