भोपाल : वर्तमान में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रमुख कैलाश मकवाना को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वे वर्तमान डीजीपी सक्सेना का स्थान लेंगे जो रिटायर्ड हो रहे हैं।
मूलतः उज्जैन निवासी मकवाना इससे पहले स्पेशल DG CID और DG लोकायुक्त भी रहे हैं।
उन्होंने MANIT Bhopal से BE और IIT दिल्ली से MTech किया है। अविभाजित एमपी में वे दुर्ग, रायपुर में रह चुके है। वे नक्सल प्रभावित बस्तर, दंतेवाड़ा में भी तैनात रहे। मुरैना,बैतूल, जबलपुर में भी उन्होंने अहम ज़िम्मेदारी निभाई। इसके अलावा वे डीआईजी इंटेलिजेंस भी रह चुके हैं।