इंदौर : इंदौर ड्रग कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अध्यक्षता में शनिवार को दवा बाजार व्यापारी एसोसिएशन की कोरोना वायरस से बचाव के लिए महत्वपूर्ण बैठक दवा बाजार में रखी गई।
श्री बाकलीवाल ने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दवा बाजार अब सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ आगामी सूचना तक सिर्फ़ खेरची व्यापारियों को ही दवा बाजार में आने की छूट रहेगी,वो भी ड्रग लाइसेंस की फोटो कॉपी या लेटर पेड सील साईन वाला लाने वाले को ही प्रवेश दिया जायेगा।
मुख्य द्वार से ही दिया जाएगा प्रवेश।
श्री बाकलीवाल ने कहा की फिलहाल दवा बाजार के मुख्य द्वार से ही प्रवेश दिया जाएगा।बाकी के प्रवेश द्वार बंद रहेंगे।पार्किंग की व्यवस्था आर.एन.टी मार्ग स्थित शासकीय बाल विद्यालय क्रंमाक-2 के मैदान पर की गई है।
श्री बाकलीवाल ने कहा की कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह अहम निर्णय एसोसिएशन द्वारा लिये गये हैं। साथ ही इसके लिए हमने प्रशासन को भी पत्र लिखा है की इसमें हमे वे अपना सहयोग प्रदान करें,ताकि दवा बाजार में प्रवेश को लेकर कोई विवाद ना हो और पार्किंग की व्यवस्था भी सुचारू बनी रहें।