कोरोना का प्रकोप जारी, लगातार आठवे दिन मिले 5 सौ से ज्यादा नए संक्रमित मरीज

  
Last Updated:  November 30, 2020 " 10:56 am"

इंदौर : लगातार आठवे दिन इंदौर में 5 सौ से ज्यादा नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बीते आठ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 44 सौ से अधिक नए मरीज कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना किस तेजी से पांव पसार रहा है। हालात ये हो गए हैं कि कोविड अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गया है। खासकर किसी भी बड़े निजी अस्पताल के आईसीयू में बेड खाली नहीं हैं। ऐसे में मास्क, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर अथवा साबुन से बार- बार हाथों को साफ करना ही कोरोना से बचाव का जरिया रह गया है। इसका सभी को कड़ाई से पालन करना चाहिए।

523 नए संक्रमित मिले।

रविवार 29 नवम्बर को 1730 सैम्पल लिए गए। 4625 सैम्पलों की जांच की गई। 4051 निगेटिव पाए गए।523 में संक्रमण की पुष्टि की गई। 47 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 4 खारिज किए गए। आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुल 5 लाख 7 हजार 672 सैम्पलों की जांच की गई है। 42129 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 89 फीसदी ठीक हो चुके हैं।

4 मरीजों की जिंदगी पर लगा विराम।

रविवार को 4 मरीजों की जिंदगी कोरोना संक्रमण ने छीन ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 760 मरीज कोरोना के चलते अपने प्राण गंवा चुके हैं।

198 मरीज किए गए डिस्चार्ज।

ऐसा नहीं है कि कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सफलता नहीं मिल रही है। बड़ी तादाद ऐसे मरीजों की भी है जो कोरोना को मात देने में सफल हो रहे हैं।रविवार को 198 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल
36745 मरीज कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। 4644 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *