इंदौर : शहर में इस वर्ष के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले शनिवार 27 फरवरी को सामने आए। ग्रोथ रेट भी करीब 9 फीसदी दर्ज किया गया। कोरोना संक्रमण के इन बढ़े हुए मामलों ने प्रशासन की चिंता बढा दी है।
165 नए संक्रमित मिले।
शनिवार को 1884 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1913 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1702 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 165 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 46 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 832152 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई है। इनमें अब तक कुल 59617 पॉजिटिव पाए गए।
64 किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को 64 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 57730 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं। 954 का इलाज फिलहाल चल रहा है।
शनिवार को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। हालांकि अब तक कुल 933 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।