यूपी में ट्रक ने सड़क पर सो रहे मजदूरों को कुचला, 18 की मौत, 19 घायल

  
Last Updated:  July 28, 2021 " 05:05 pm"

लखनऊ : यूपी के बाराबंकी में देर रात भीषण सड़क हादसे में 18 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। बताया जाता है कि खराबी आने के कारण बस हाइवे पर खड़ी थी और बस से उतरकर मजदूर सड़क पर सो रहे थे। इस बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी और सो रहे मजदूरों को कुचल दिया। घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी मृतक और घायल बिहार के निवासी बताए गए हैं।

हरियाणा से जा रहे थे बिहार।

हादसे में घायल एक मजदूर ने बताया कि हम हरियाणा से चलकर बिहार के सहरसा जा रहे थे। लखनऊ पहुंचने के बाद बाराबंकी हाइवे पर अचानक बस खराब हो गई। मैकेनिक को बुलाया गया लेकिन उसे आने में दो घंटे देरी हो रही थी इसलिए सारे लोग बस से उतरकर नीचे आ गए और वहीं सो गए। उसी दौरान पीछे से एक ट्रक आया और उसने बस को टक्कर मारते हुए सो रहे मजदूरों को रौंद दिया।

बताया जाता है कि ‘बस में 40 लोग सवार थे। कुछ लोग बस के अंदर थे, कुछ बाहर। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

घर लौट रहे थे सारे मजदूर।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

पीएम मोदी ने जताया दुःख, दो लाख के मुआवजे का किया ऐलान।

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के 2- 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐ

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *