इंदौर : लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अपेक्षित सफलता मिलती नहीं दिख रही है। जितने सैम्पल रोज टेस्ट किए जा रहे हैं, उनके 8 से 10 फीसदी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।मृत्यु दर भी कम जरूर हुई है पर पूरीतरह उसपर रोक नहीं लग पाई है। प्रतिदिन दो से तीन कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा रहे हैं। शनिवार 23 मई के जो आंकड़े सीएमएचओ कार्यालय ने अपने मेडिकल बुलेटिन के माध्यम से जारी किए हैं, उनमें 10 फीसदी से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं 3 मरीजों की जिंदगी पर विराम लग गया है।
75 नए पॉजिटिव मरीज मिले..
मेडिकल बुलेटिन में दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को 630 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। पेंडिंग सैम्पल सहित कुल 713 सैम्पलों की जांच कर रिपोर्ट सीएमएचओ डॉ. जड़िया को भेजी गई। इनमें से 624 निगेटिव पाए गए। 75 सैम्पल पॉजिटिव निकले। शेष 14 सैम्पल संभवतः रिजेक्ट किए गए, हालांकि उनके बारे में कोई जानकारी मेडिकल बुलेटिन में नहीं दी गई है। आज दिनांक तक कुल 29 हजार 64 सैम्पल्स की जांच की गई है। इनमें से 3 हजार 8 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं जिनका औसत 10 फीसदी से ज्यादा बैठता है।
तीन और मरीजों की जिंदगी पर लगा विराम।
शनिवार को तीन और मरीजों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली। इन्हें मिलाकर अब तक 114 लोग कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं।
47 फीसदी मरीज हुए ठीक।
कोरोना के संक्रमण पर रोक नहीं लग पा रही है, ये बात सही है पर बड़ी तादाद में मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शनिवार को कोरोना को मात देकर 31मरीज घर लौटे। इसी के साथ अब तक 1412 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं, जबकि 1482 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।