इंदौर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के तमाम सरकारी और निजी अस्पतालों को तीन श्रेणियों में विभाजित कर दिया है। एमआरटीबी और अरविंदो सहित 4 अस्पताल रेड जोन में रखे गए हैं जहां केवल कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का इलाज होगा। 8 अस्पताल यलो ज़ोन में रखे हैं जहां कोरोना के लक्षणों वाले संभावित मरीजों को रखा जाएगा। तीसरी श्रेणी ग्रीन जोन की है जिसमें 22 अस्पताल रखे गए हैं। इन अस्पतालों में अन्य बीमारी और इमरजेंसी वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पतालों की श्रेणी वार सूची इसप्रकार है।
*रेड जोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के पॉजिटिव मरीज होंगे*
1 मनोरमा राजे टी बी अस्पताल
2 चेस्ट सेंटर एम वाय एच
3 एम टी एच अस्पताल
4 श्री अरविंदो इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
—————————————-
*यलो जोन वाले अस्पताल जहां कोरोना के लक्षण वाले संभावित मरीजों को रखा जाएगा*
1 प्रशांति अस्पताल महू
2 गोकुलदास अस्पताल
3 मयूर अस्पताल
4 सुयश अस्पताल
5 इंडेक्स मेडिकल कॉलेज
6 श्री अरिहंत अस्पताल
7 सिनर्जी अस्पताल
8 विशेष अस्पताल, पालदा
–—––––————————–
*ग्रीन जोन वाले अस्पताल जहां अन्य बीमारी या इमरजेंसी वाले मरीजों को रखा जाएगा*
1 मिलिट्री अस्पताल महू
2 एम वाय अस्पताल
3 सीएचएल अपोलो , एलआईजी
4 अपोलो राजश्री, विजयनगर
5 भंडारी अस्पताल, विजयनगर
6 मेदांता अस्पताल
7 लाइफ केयर अस्पताल
8 ग्लोबल एसएनजी अस्पताल
9 चोइथराम अस्पताल
10 ग्रेटर कैलाश
11 गुर्जर अस्पताल
12 बॉम्बे अस्पताल
13 एप्पल अस्पताल
14 शेल्बी अस्पताल
15 विशेष डायग्नोस्टिक सेंटर
16 क्योरवेल अस्पताल
17 सिटी नर्सिंग होम
18 यूनिक सुपर स्पेशलिटी सेंटर
19 लाहोटी मेडिकेयर
20 गीता भवन अस्पताल
21 इंदौर क्लॉथ मार्केट अस्पताल
22 नोवल अस्पताल , बिचोली हप्सी