इंदौर : देश के साथ इंदौर में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जून मध्य से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे थे।जुलाई माह में इनमें और तेजी आ गई है। ज्यादातर लोग वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं, बावजूद इसके संक्रमण में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार को संक्रमण की दर करीब 18 फीसदी दर्ज की गई। इसी के साथ एक मरीज की मौत भी हुई।
70 नए मामले आए सामने।
रविवार 10 जुलाई को कुल 440 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 70 पॉजिटिव और 6 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। इन्हें मिलाकर इंदौर में कुल 401 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। 36 मरीज रविवार को डिस्चार्ज किए गए।
1 मरीज ने तोड़ा दम।
कोरोना से रविवार को एक मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर अभी तक कुल 1464 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
Facebook Comments