इंदौर : सरकारी आंकड़ों पर यकीन करें तो कोरोना संक्रमण बिना वैक्सीन के ही सिमटता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से संक्रमित मामलों में गिरावट आ रही है। शनिवार को भी संक्रमित मामलों की ग्रोथ रेट ढाई फीसदी से कम रही।
77 नए संक्रमित मरीज मिले।
शनिवार को 1063 सैम्पल लिए गए। 3230 सैम्पलों की जांच की गई। 3140 निगेटिव पाए गए। 77 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 12 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 406971 सैम्पल टेस्ट किए गए। 34119 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 90 फीसदी रिकवर हो गए हैं।
1 मरीज की थमीं सांसें।
शनिवार को कोरोना संक्रमित 1 और मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 682 मरीजों की जान कोरोना संक्रमण से चली गई है।
70 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को कोरोना संक्रमण से उबरे 70 मरीजों को छुट्टी दी गई। इन्हे मिलाकर अब तक 30871 मरीजों ने कोरोना पर विजय पा ली है। 2566 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।