इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने दावा किया है कि इंदौर में कोरोना से उपचार के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। कोरोना संक्रमण पाए जाने पर जिला प्रशासन त्वरित रूप से चिकित्सा के इंतज़ाम कर रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि वायरोलॉजी लैब नोएडा में 1156 सैंपल परीक्षण के लिए पूर्व में इंदौर से भेजे गए थे। ये सभी सैंपल चार पाँच दिन पुराने हैं। जिनके भी सैंपल लिए गए हैं वे सभी पूर्व से ही क्वारंटाइन में रखे गए व्यक्तियों के हैं। इनकी रिपोर्ट आज और कल आना संभावित है। इनमें से अगर सैंपल पॉज़िटिव भी आते हैं तो इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही पूरी तैयारी की जा चुकी है। चिन्हित कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है और चिकित्सा के सभी उपाय पहले से सुनिश्चित हैं।
कलेक्टर ने बताया कि जिन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है उनके क्षेत्रों को पहले से ही कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया जा चुका है और वहां कोरोना का प्रसार रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। नगर निगम के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र में उच्च मापदंडों वाले कैमिकल से सेनिटाइजेशन किये जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कोरोना संक्रमण के इलाज के हैं पर्याप्त इंतजाम- कलेक्टर
Last Updated: April 14, 2020 " 10:54 am"
Facebook Comments