नर्मदा लाइन में संधारण कार्य के चलते 30 व 31 को जलप्रदाय होगा प्रभावित

  
Last Updated:  December 30, 2021 " 02:42 pm"

इंदौर : नर्मदा के प्रथम एवं द्वितीय चरण के संधारण कार्य के चलते गुरुवार 30.12.2021 को प्रातः 07:00 बजे से शुक्रवार 31.12.2021को प्रातः 07:00 बजे तक नर्मदा प्रथम एवं द्वितीय चरण की पाइप लाइन का शट डाउन रहेगा। शट डाउन के दौरान मंडलेश्वर पर 1200 mm व्यास की पम्पिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज सुधार एवं पंप ग्रह संख्या क्रमांक 2 और 5 पर 250 एम एम व्यास एवम 350 एम एम व्यास के एन. आर.वी. वाल्व बदलने का कार्य किया जाएगा।

शट डाउन के दौरान ये क्षेत्र होंगे प्रभावित।

30 दिसम्बर को सीधा जल प्रदाय वाले क्षेत्रों में अन्नपूर्णा टंकी से जुड़ी त्रिवेणी कॉलोनी, राज महल कॉलोनी, मणिक बाग मेंन रोड, लाल बाग, मॉडर्न विलेज कॉलोनी, धोबी घाट, राजा बाग, भवानीपुर, प्रिकॉन्को कॉलोनी, सिल्वर पैलेस, सुदामा नगर विश्वकर्मा नगर आदि कॉलोनियां,
बिलावली टंकी के तहत अशोका कॉलोनी, सैफी नगर, मार्तण्ड नगर, प्रेम नगर , प्रताप नगर, रूप राम नगर आदि रहवासी इलाकों में जलप्रदाय नहीं होगा।

शट डाउन के दौरान 31 दिसम्बर को अन्नपुर्णा, राजमोहल्ला, भक्त प्रह्लाद नगर, एम ओ जी लाइन, स्कीम न 103, छत्रीबाग, द्रविण नगर, लोकमान्य नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, नरवल आदि टंकियां नहीं भरी जा सकेंगी। अतः इनसे जुड़े रहवासी क्षेत्रों में जलप्रदाय नहीं होगा।
इसीतरह राज मोहल्ला टंकी क्षेत्र अंतर्गत एम ओ जी लाइन, माली मोहल्ला गली न 1,2 एवं 3 आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।

अन्नपुर्णा टंकी से जुड़े बालदा कॉलोनी व अन्य इलाके और
बिलावली टंकी से जुड़े बापू नगर, जोशी कॉलोनी व अन्य इलाके भी जलप्रदाय से वंचित रहेंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *