भोपाल : मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर सत्र 2020-21 की विश्वविद्यालयीन परीक्षाएं मई – जून 2021 में आयोजित करने का निर्णय लिया है। स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति के आधार पर जून 2021 में तथा स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं पेपर पेन मोड से विद्यार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केंद्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में आयोजित की जाएंगी।
उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने 31 मार्च 2021 को जारी आदेश में अपने 1 फरवरी 2021 के आदेश को निरस्त कर नया आदेश जारी किया है।
Facebook Comments