इंदौर : बढ़ते सियासी संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमण का खौफ अब लोगों के दिमाग से निकलता जा रहा है या कहें की कोरोना के प्रति लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। यही कारण है की कोरोना के मामलों में कमीं नहीं आ रही है। शनिवार को भी पौने पांच सौ से ज्यादा मामले सामने आए । मृत्यु का आंकड़ा तो शायद प्रशासन ने तय कर रखा है कि 7 ही बताना है। शनिवार को भी इतनी ही मौतों की पुष्टि की गई है।
16 फीसदी से ज्यादा पाए गए संक्रमित।
शनिवार को टेस्टिंग के अनुपात में 16 फीसदी मामले संक्रमित पाए गए। 1700 सैम्पल जांच हेतु लिए गए थे, 2823 सैम्पलों की जांच की गई। 2329 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 477 सैम्पलों में संक्रमण की पुष्टि की गई।
आज दिनांक तक कुल 312127 सैम्पलों की जांच की गई है। 25928 सैम्पल संक्रमित पाए गए हैं।
592 की अब तक हो चुकी है मौत।
शानिवार को भी 7 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 592 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
122 किए गए डिस्चार्ज।
शनिवार को 122 मरीजों को कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 20 हजार 870 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 4466 मरीजों का इलाज चल रहा है।