इंदौर : क्या उपचुनाव के पहले कोरोना सम्बन्धी आंकड़ों की बाजीगरी कर सच को छुपाया गया था…? ये सवाल उठना इसलिए लाजमी है क्योंकि मतदान होने के एक दिन बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामलों में पुनः इजाफा होने लगा है। बीते 5- 6 दिनों से संक्रमित आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को तो नए संक्रमित मरीजों की संख्या सौ के पार हो गई। ग्रोथ रेट भी जो 2 फीसदी से नीचे चला गया था, बढ़कर साढ़े चार फीसदी हो गया। बीते 6 दिनों में 10 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इससे स्पष्ट है कि कोरोना का प्रकोप बरकरार है। केवल चुनांव के चलते उसके प्रकोप को कम करके दिखाया जा रहा था।
108 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि।
रविवार को 715 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन सहित 2480 सैम्पलों की जांच की गई। 2347 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 108 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 19 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 6 सैम्पल खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 430740 सैम्पल अभी तक टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 34725 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। हालांकि 94 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।
मौतों का बढ़ा ग्राफ।
रविवार को कोरोना संक्रमण ने 3 और मरीजों की जान ले ली। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 697 मरीज कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं।
40 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को 40 मरीज कोरोना से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 32325 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। 1703 का इलाज चल रहा है।
( ये सभी आंकड़े सीएमएचओ द्वारा जारी किए गए अधिकृत आंकड़े हैं।)