इंदौर : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच फिलहाल संक्रमित मामले न्यूनतम जरूर हो गए हैं पर उनमें उतार- चढ़ाव जारी है। गुरुवार को संक्रमितों की संख्या दो अंकों में पहुंच गई थी पर राहत की बात ये रही कि शुक्रवार 2 जुलाई को ये संख्या फिर से घटकर एक अंक याने 10 से कम में सिमट गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों की तादाद भी घटकर सौ के नीचे पहुंच गई है।
9 नए संक्रमित मिले।
शुक्रवार को 6349 आरटी पीसीआर व 3748 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 10287 की टेस्टिंग की गई। 10256 निगेटिव पाए गए। 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1 रिपीट पॉजिटिव निकला। 21 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 17 लाख 83 हजार 904 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 52 हजार 867 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 99 फीसदी रिकवर हो चुके हैं।
19 किए गए डिस्चार्ज।
शुक्रवार को 19 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 51 हजार 382 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब सिर्फ 94 कोरोना मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। कोई नई मौत भी कोरोना से दर्ज नहीं हुई है। आज दिनांक तक कुल 1391 मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है।