इंदौर : शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को 13 फीसदी ग्रोथ रेट के साथ फिर नए संक्रमित मामलों की तादाद ढाई सौ के ऊपर रही। ग्रोथ रेट में 4 फीसदी का इजाफा हो गया जो गंभीर चिंता का सबब है। कोरोना से एक और मरीज ने अपनी जान गंवा दी।
259 नए संक्रमित मिले।
रविवार 14 मार्च को 1610 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 2014 सैम्पलों की जांच की गई।1745 निगेटिव पाए गए। 259 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज दिनांक तक कुल 866555 सैम्पलों की जांच की गई। अब तक कुल 62411 पॉजिटिव पाए गए हैं।
201 किए गए डिस्चार्ज।
रविवार को कोरोना से मुक्त होने पर 201 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 59782 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। 1686 का इलाज चल रहा है।
1 और मरीज की मौत।
रविवार को 1 और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक कुल 943 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।