इंदौर : तीन दिन तक गिरावट दर्ज होने के बाद मंगलवार को कोरोना संक्रमण में फिर उछाल आया। 10 फीसदी से ऊपर की ग्रोथ रेट के साथ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा ढाई सौ के पार हो गया। कुल संक्रमितों की तादाद भी 32 हजार से ज्यादा हो गई है।
260 नए संक्रमित मिले।
मंगलवार को 1280 सैम्पल जांच हेतु लिए गए। 2467 की जांच की गई। 2187 निगेटिव पाए गए। 260 में संक्रमण की पुष्टि की गई। आज दिनांक तक की बात करें तो 356319 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 32290 सैम्पल संक्रमित पाए गए।
2 मरीजों की मौत।
मंगलवार को 2 और मरीजों की जान कोरोना संक्रमण से चली गई।इन्हें मिलाकर कुल 664 मरीज अब कोरोना से अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं।
130 मरीजों ने दी कोरोना को मात।
मंगलवार को 130 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 28134 मरीज कोरोना संक्रमण से बाहर निकल चुके हैं। 3492 मरीजों का इलाज चल रहा है।