इंदौर : कोरोना संक्रमण से शहर को अभी भी छुटकारा नहीं मिल पाया है। बीते कई दिनों से नए संक्रमित मामले 5 से कम मिल रहे थे लेकिन बुधवार 21 जुलाई को संक्रमण का दायरा 5 के उपर पहुंच गया। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की तादाद उससे ज्यादा होने से भर्ती संक्रमित मरीजों में इजाफा नहीं हुआ।
7 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 5720 आरटी पीसीआर और 3357 रेपिड एंटीजन सैम्पल लिए गए। 9112 की टेस्टिंग की गई। 9082 निगेटिव पाए गए। 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 1 रिपीट पॉजिटिव निकला जबकि 22 सैम्पल खारिज किए गए।
आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 19 लाख 61 हजार 657 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 1 लाख 52 हजार 960 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 99 फीसदी ठीक हो चुके हैं।
8 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 8 मरीज कोरोना संक्रमण से उबरने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक कुल 1 लाख 51 हजार 526 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब केवल 43 मरीजों का इलाज चल रहा है। राहत की बात ये है कि कोरोना से होनेवाली मौतों का सिलसिला थम गया है। बीते 20 से अधिक दिनों से किसी भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है।