इंदौर : कोरोना संक्रमण किस तेजी से बढ़ रहा है, इसकी बानगी सोमवार 24 अगस्त को नजर आई जब संक्रमित मामले अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए। हालांकि ग्रोथ रेट की कसौटी पर देखा जाए तो बीते दिनों की अपेक्षा कम रहा। दो- तीन दिन पहले 12 फीसदी तक ग्रोथ रेट पहुंच गया था पर सोमवार को संक्रमित आंकड़े ज्यादा होने के बावजूद ग्रोथ रेट 8 फीसदी दर्ज किया गया। कोरोना से मौतों का सिलसिला भी थम नहीं रहा है। सोमवार को भी 4 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गंवाई।
265 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि।
सोमवार को 1228 सैम्पल लिए गए। बैकलॉग मिलाकर 3354 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 3078 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 265 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 11 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव पाए गए। आज दिनांक तक की स्थिति देखी जाए तो कुल 198865 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। 11673 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि ज्यादातर संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
4 और संक्रमित मरीजों की मौत…!
कोरोना से प्रतिदिन 4 मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं।सोमवार को भी 4 मरीजों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली।इन्हें मिलाकर अब तक 368 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसे औसत मृत्यु दर में देखा जाए तो 3 फीसदी से ज्यादा है। याने मृत्यु दर के मामले में इंदौर राष्ट्रीय औसत से आगे है।
214 मरीज कोरोना संक्रमण से हुए मुक्त।
कोरोना संक्रमण से मुक्त होनेवालों की तादाद भी कम नहीं है। सोमवार को 214 मरीजों ने कोरोना पर विजय पाकर कोरोना वीर होने का तमगा पाया। इन्हें मिलाकर अब तक 8088 मरीज कोरोना वीरों की मंडली में शामिल हो चुके हैं। 3217 मरीजों का उपचार फिलहाल चल रहा है।