इंदौर : कोरोना संक्रमण को लेकर बीते दो दिनों से राहत के संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को संक्रमित मामले 18 दिनों के बाद 5 सौ से कम दर्ज हुए थे। बुधवार 9 दिसम्बर को इसमें और गिरावट दर्ज की गई। ग्रोथ रेट भी घटकर 9 फीसदी से कम हो गया। हालांकि कोरोना से होनेवाली मौतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रतिदिन 3 से 5 संक्रमितों की मौत हो रही है।
456 नए संक्रमित मिले।
बुधवार को 1984 सैम्पल लिए गए। 5166 सैम्पलों की जांच की गई। 4647 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 456 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 54 रिपीट पॉजिटिव निकले जबकि 9 खारिज किए गए। आज दिनांक तक की बात करें तो 559614 सैम्पलों की जांच की गई। 47427 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 41 हजार से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं।
3 मरीजों की जिंदगी ने छोड़ा साथ।
बुधवार को 3 और मरीजों की जिंदगी पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया। इन्हें मिलाकर अब तक 799 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
312 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
बुधवार को 312 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। इसी के साथ कोरोना को परास्त करने वालों की तादाद बढ़कर 41453 हो गई है। 5175 संक्रमित मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।