इंदौर : कोरोना संक्रमण में मंगलवार को भी नए संक्रमितों का आंकड़ा सौ के पार रहा। हालांकि ग्रोथ रेट घटकर 6 फीसदी के आसपास रहा। रिकवरी रेट फिलहाल 97 फीसदी के करीब बना हुआ है।
105 नए संक्रमित पाए गए।
मंगलवार को 1590 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन मिलाकर 1706 सैम्पल टेस्ट किए गए। 1596 निगेटिव पाए गए। 105 कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 5 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 825835 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई। इनमें अब तक 59101 पॉजिटिव पाए गए हैं।
64 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
मंगलवार को 64 मरीज कोरोना मुक्त होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 57430 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। 740 का इलाज फिलहाल चल रहा है।
कोई नई डेथ नहीं।
मंगलवार को किसी भी मरीज की मौत कोरोना से दर्ज नहीं हुई। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 931 तक पहुंची है।
Facebook Comments