क्रिकेट विश्वकप में भी भारत ने पाक पर की सर्जिकल स्ट्राइक

  
Last Updated:  June 17, 2019 " 01:04 pm"

मैनचेस्टर : आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के तहत रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में भारत ने 50 ओवर में 336 रन बनाकर पाकिस्तान के समक्ष 337 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए थे। तभी फिर से बारिश शुरू हो गई। जब बारिश थमने के बाद दुबारा मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 ओवर में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला, याने बचे हुए 5 ओवर में उसे 136 रन बनाने थे, जो असंभव सी बात थी। पाकिस्तान निर्धारित ओवर्स में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई। इसतरह टीम इंडिया ने 89 रन से मैच जीतकर पाकिस्तान पर विश्वकप में फिर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। भारत की विश्वकप में 1992 से लेकर अभी तक पाकिस्तान पर यह 7 वी जीत है। शानदार शतक बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पाक ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग।

पाक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। शिखर धवन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 136 रन जोड़े। राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए। बाद में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को आगे बढाया। रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 24 वा शतक लगाया। ऐसा लग रहा था कि वे दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे है तभी एक गेंद को प्लेयर के ऊपर से मारने के प्रयास में वे कैच आउट हो गए। उन्होंने 140 रन बनाए । रोहित का साथ देने आए हार्दिक पांड्या ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए 26 रन बनाए। वे बड़ा शॉट खेलने गए और लांग ऑन पर कैच थमा बैठे। उसके बाद आए एमएस धोनी महज 1 रन पर आउट होकर चलते बने। विराट अर्धशतक बनाने के साथ एक छोर संभाले हुए थे। उनका साथ निभाने आए विजयशंकर। पांड्या और धोनी के विकेट गिरने से रनगति धीमी हो गई थी। उसे बढ़ाने के प्रयास में विराट भी 77 रन बनाकर आउट हो गए। भारत आखरी 5 ओवर्स में 38 रन ही बना सका। केदार जाधव 9 और विजयशंकर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट लिए। हसन अली और वहाब रियाज को 1-1 विकेट मिला।

फखर जमा और बाबर को छोड़ नहीं टिका कोई बल्लेबाज।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के फखर जमा और बाबर को छोड़ कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। फखर ने 62 और बाबर ने 48 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के समक्ष टिक नहीं पाया। भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की। विजयशंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। इस विजय के साथ अंक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। उसके 4 मैच में 7 अंक हो गए हैं। 3 मैच भारत जीता है जबकि न्यूजीलैंड के साथ होनेवाला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *