सवा तीन सौ से अधिक मिले नए कोरोना संक्रमित, तीन सौ से ज्यादा ने दी कोरोना को मात

  
Last Updated:  March 21, 2021 " 02:16 pm"

इंदौर : देश और प्रदेश के साथ इंदौर में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि ग्रोथ रेट देखा जाए तो शहर में हालात नियंत्रण में हैं। शनिवार को टेस्टिंग के करीब 8 फीसदी सैम्पल संक्रमित पाए गए। ऐहतियात बरतते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर इंदौर में भी रविवार को लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये केवल सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए है। ये भी सच है कि लॉकडाउन समस्या का हल नहीं है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सावधानी और सतर्कता रखी जाए तो कोरोना से बचा जा सकता है। सरकार और प्रशासन को भी टीकाकरण पर सारा ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द इस महामारी से पीछा छुड़ाया जा सके।

326 नए संक्रमित मिले।

शनिवार को 3112 सैम्पल लिए गए। रेपिड एंटीजन सहित कुल 4270 सैम्पल टेस्ट किए गए। 3920 निगेटिव पाए गए। 326 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 24 रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक कुल 886659 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इनमें 64153 पॉजिटिव पाए गए हैं।

302 किए गए डिस्चार्ज।

कोरोना संक्रमण के मामले जरूर बढ़े हैं पर कोरोना को मात देने वालों की तादाद भी कम नहीं है। शनिवार को 326 नए संक्रमित मिले तो 302 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 61119 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। 2090 मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।

कोई नई डेथ नहीं।

शनिवार को भी कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक कुल 944 मौतें कोरोना से होने की बात स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कह रहे हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *