ड्राइविंग सीट पर बैठकर मंत्री सिलावट ने किया सिटी बस का शुभारंभ

  
Last Updated:  March 8, 2021 " 04:59 am"

इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अरबिंदो अस्पताल के समीप कालिंदी से चलने वाली सिटी बस का रविवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने स्वयं ड्राइविंग सीट पर बैठकर बस चलाई। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं के हाथों से रिबन कटवाकर व बसों को हरी झंडी दिखाकर सिटी बस की सुविधा का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर इंदौर में यात्रियों की सुविधा हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के हर क्षेत्र में सिटी बसें चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उक्त सिटी बस शहर के कालिंदी गोल्ड से अरबिंदो अस्पताल, एमआर-10, परदेशीपुरा, भंडारी ब्रिज, जेल रोड, राजवाड़ा होते हुए मेडिकैप्स तक जाएगी।

यात्रियों को बैठाकर स्वयं चलायी बस

इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अरबिंदो अस्पताल के समीप कालिंदी से चलने वाली सिटी बस का रविवार को शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने स्वयं ड्राइविंग सीट पर बैठकर बस चलाई। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं के हाथों से रिबन कटवाकर व बसों को हरी झंडी दिखाकर सिटी बस की सुविधा का शुभारंभ किया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों के शहर इंदौर में यात्रियों की सुविधा हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुव्यवस्थित बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के हर क्षेत्र में सिटी बसें चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उक्त सिटी बस शहर के कालिंदी गोल्ड से अरबिंदो अस्पताल, एमआर-10, परदेशीपुरा, भंडारी ब्रिज, जेल रोड, राजवाड़ा होते हुए मेडिकैप्स तक जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *