क्रेडाई के सहयोग और जनभागीदारी से जगमगाएगा इंदौर

  
Last Updated:  December 23, 2022 " 08:01 pm"

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के मद्देनजर शहर के प्रमुख चौराहे, मार्ग और ऐतिहासिक इमारतें होंगी रोशन।

इंदौर : आगामी प्रवासी भारतीय सम्मेलन व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत ब्रिलियंटर कन्वेंशन सेंटर में दिनांक 8 से 12 जनवरी 2023 तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए निगम द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में शहर में आधारभूत संरचना के विकास के साथ सौन्दर्यीकरण भी किया जा रहा है। इसके तहत शहर के विभिन्न ग्रीन बेल्ट, डिवाइडर और फुटपाथ पर सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है।

इसी संदर्भ में निगमआयुक्त प्रतिभा पाल ने क्रेडाई के पदाधिकारियो के साथ बैठक आहूत की। बैठक में अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत, अधीक्षण यंत्री विद्युत राकेश अखण्ड, अधीक्षण यंत्री अनुप गोयल, क्रेडाई के गोपाल गोयल, संदीप श्रीवास्तव और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्रेडाई के सहयोग से रोशन होंगी इमारतें।

निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट को ध्यान में रखते हुए क्रेेडाई के माध्यम से शहर की विभिन्न प्रमुख इमारतों पर आकर्षक विद्युत सज्जा करने की योजना बनाई गई है। योजना में मुख्य रूप से प्रोजेक्शन मेपिंग कैमरा लाइट, पार्क लाइट, लेजर लाइट, गोबो लाइट आदि के माध्यम से विद्युत सज्जा की जाएगी। मेपिंग कैमरा लाइट से आकर्षक विद्युत सज्जा का कार्य वृहद स्तर पर संभवतः इंदौर में पहली बार किया जा रहा है।

इसके साथ ही क्रेेडाई के माध्यम से जनभागीदारी से एनआरके बिजनेस पार्क, विजय नगर, मंगल सिटी, स्काई अर्थ, प्रिंसेस स्काई लाइन, प्रिंसेस स्काई पार्क, शेखर सेन्ट्रल, इन्द्रप्रस्थ टॉवर, शिवोम बिल्डिंग, ट्रेजर आयलैंड, सेन्ट्रल मॉल, सेठ हुकुमचंद इंदिरा भवन, अपोलो प्रिमियम, सी 21 मॉल, सिंगापुर बिजनेस पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी।

विशेष थीम के तहत होगी सजावट।

विशेष थीम के अंतर्गत एयरपोर्ट से बापट चौराहा होते हुए बीसीसी, बीसीसी से एबी रोड, बापट चौराहा से रेडिसन होते हुए बायपास, बीआरटीएस, रिंग रोड, एमजी रोड, आरएनटी मार्ग आदि पर एक समान विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी।

इसके अतिरिक्त बापट चौराहा, सयाजी चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा, मधुमिलन चौराहा, कलेक्टर चौराहा, सराफा क्षेत्र, बीसीसी से बीआरटीएस एबी रोड तक, सत्यसांई चौराहे से गोल्डन गेट होटल होते हुए बीसीसी तक, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहे से बापट चौराहा तक, एअरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर जंक्शन के मध्य मार्गाे के बीच में आने वाले चौराहों पर भी थीम आधारित विशेष प्रकार की विद्युत सज्जा की जाएगी।

ऐतिहासिक धरोहर भी जगमगाएंगी।

इसके अतिरिक्त शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजवाड़ा, गांधी हाल, लाल बाग पैलेस, कृष्णपुरा छतरी पर भी विशेष विद्युत सज्जा की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *