इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह एवं आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल ने लॉकडाउन के दौरान नागरिकों को फलों की उपलब्धता को लेकर नेहरू स्टेडियम में जोनल अधिकारी, वार्ड प्रभारी एवं फल विक्रेताओं की बैठक बुलाई।
शनिवार से लिए जाएंगे फलों के ऑर्डर।
बैठक में शनिवार से फल सप्लाई के आर्डर लेने और 24 से 48 घंटे में सप्लाई करने का निर्णय लिया गया। जिस तरह क्षेत्रीय किराना व्यापारियों द्वारा किराना सामग्री और सब्जी नागरिकों के घर-घर सप्लाई की जा रही है, उसी तरह फलों के आर्डर लेकर किराना व्यापारियों के जरिए ही नागरिकों को डोर टू डोर फल भी सप्लाई किए जाएंगे।
100 और 250 रुपए की होगी फलों की टोकनी।
बैठक में बताया गया कि फलों की दो प्रकार की टोकनी बनाई जाएगी । एक टोकरी 100 रूपए कीमत की होगी, जिसमें एक नग तरबूज साढ़े तीन से चार किलो तक तथा एक नग खरबूजा एक से डेढ़ किलो तक रहेगा। इसी तरह दूसरी टोकरी 250 रूपये कीमत की होगी, जिसमें दो किलो आम, डेढ़ किलो मोसंबी और एक नग पपीता दो से ढाई किलो तक का रहेगा। क्षेत्रीय किराना व्यापारी के ऑर्डर पर थोक व्यापारी किराना दुकानदारों को फलों की टोकरी उपलब्ध कराएंगे।