इंदौर : विघ्नहर्ता श्री गणेश की आराधना का 10 दिवसीय उत्सव सोमवार 2 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। देश प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में ध्वजा पूजन एवम शुभ – लाभ सहित स्वर्ण मुकुट और मोतियों का चोला समर्पित किया जाएगा। इसी के साथ सवा लाख मोदकों का भोग भी गणनायक को लगाया जाएगा। मंत्री सज्जन वर्मा, तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी और बाला बच्चन इस दौरान मौजूद रहेंगे। क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर लोकेश जाटव, एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र और निगमायुक्त आशीष सिंह भी पूजन में शिरकत करेंगे। भोग लगाएं गए सवा लाख मोदक प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को बाटें जाएंगे। इस बार खजराना गणेश के दर्शन की व्यवस्था महाकाल मंदिर की तर्ज पर की जाएगी। भक्त मण्डल के अरविंद बागड़ी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन यहां भजन संध्या के भी आयोजन होंगे।
Facebook Comments