इंदौर : नगर निगम की दीनदयाल रसोई योजना के जरिये भी गरीबों की भूख मिटाने का काम लगातार किया जा रहा है। नगर निगम इस योजना के तहत खजराना गणेश मंदिर में बनी भोजनशाला में प्रतिदिन गरीबों के लिए साढ़े तीन हजार भोजन के पैकेट बनाकर शहर के जरूरतमंदों को वितरित कर रहा है। योजना के प्रभारी और नगर निगम के अपर आयुक्त एमपीएस अरोड़ा ने बताया कि आयुक्त आशीष सिंह के निर्देश पर रात दिन यहां भोजन पैकेट बनाने का काम चल रहा है। भोजन पैकेट बनाने के लिए कुछ आवश्यक सामग्री नगर निगम द्वारा खरीदी जाती है। जबकि अधिकांश सामग्री विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा दान में दी जा रही है। अरोड़ा ने बताया कि कई सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अन्य दो स्थानों पर भी भोजन के पैकेट बनाने का काम चल रहा है।
Facebook Comments