खलघाट बस हादसे में मृत 12 यात्रियों की हुई शिनाख्त, सीएम शिवराज ने किया राहत राशि का ऐलान

  
Last Updated:  July 18, 2022 " 09:20 pm"

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह हुई बस दुर्घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। उनकी निगरानी में प्रशासन द्वारा बस का राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया गया।

हादसे का शिकार हुई बस में ड्राइवर सहित कुल 13 लोग सवार थे।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुई बस जब इंदौर सरवटे बस स्टैंड से चली थी तब उसमें 12 सवारी एवं ड्राइवर सहित कुल 13 लोग इंदौर से पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए थे। संभावना है कि रास्ते में कंडक्टर एवं अन्य यात्री बस में चढ़े या उतरे हों। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अभी तक कुल 13 शव प्राप्त हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर जारी है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि मृतकों की पहचान का कार्य धामनोद सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों एवं परिजनों की सहायता से और आईडी कार्ड की मदद से शवों की पहचान की जा रही है।

पुल के नीचे बने पिल्लर से टकराने के बाद पानी में गिरी बस।

हादसे में बस बुरी तरह से पिचक गई थी। खरगोन रेंज डीआईजी तिलकसिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की स्पीड तेज थी। चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और बस ऊंचाई से पुल के नीचे बने पिल्लर से टकराने के बाद पानी में जा गिरी। आशंका है कि बस में सवार एक भी यात्री जीवित नहीं बचा।

12 मृतकों की हुई शिनाख्त, एक मृतक इंदौर का।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 12 शवों की पहचान हो चुकी है। इनमें महाराष्ट्र के 7, राजस्थान के 4 और इंदौर का एक मृतक शामिल है।

ये हैं मृतक यात्री :-

1.चेतन पिता राम गोपाल जांगिड़ निवासी नांगल कला गोविंदगढ़ जयपुर राजस्थान 35 वर्ष।
2.जगन्नाथ पिता हेमराज जोशी उम्र 70 साल निवासी मल्हारगढ़ उदयपुर, राजस्थान।
3.प्रकाश पिता श्रवण चौधरी उम्र 40 साल निवासी शारदा कॉलोनी अमलनेर जलगांव जिला महाराष्ट्र।
4.नीबाजी पिता आनंदा पाटिल उम्र 60 साल निवासी पीलोदा अमलनेर, महाराष्ट्र।

  1. रुक्मणि पति नारायण बागोरा उदयपुर,राजस्थान।
    6.चंद्रकांत पिता एकनाथ पाटील उम्र 45 निवासी अमलनेर जलगांव (उपरोक्त 1 से 6 तक के मृतक की पहचान आधार कार्ड से की गई )
    7.श्रीमती अरवा पति मुर्तजा बोरा उम्र 27 साल निवासी मूर्तिजापुर अकोला, महाराष्ट्र। परिजन द्वारा की गई पहचान।
    8.सैफुद्दीन पिता अब्बास उम्र 45 वर्ष निवासी नूरानी नगर, इंदौर, परिजन द्वारा पहचान।
    9 कल्पना पति विकास उर्फ़ गुलाब राव उम्र 57 वम वर्ष निवासी तहसील सुंदखेड जिला धुले महाराष्ट्र।
    10) विकास पिता सतीश बहरे उम्र 33 वर्ष निवासी विर्देल जिला धुले महाराष्ट्र।
    11) राजू पिता तुलसीराम मौर्य निवासी रावतफाटा, चित्तौड़गढ़ राजस्थान 48 वर्ष।
    12) अविनाश पिता संजय परदेशी निवासी पाटन सराय अमलनेर महाराष्ट्र 30 वर्ष।

स्थानीय प्रशासन मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर एंबुलेंस के जरिए उन्हें परिजनों के साथ उनके घरों तक भिजवाने की भी व्यवस्था कर रहा है।

मृतकों के परिजनों को राहत राशि का ऐलान।

इस बीच सीएम शिवराज ने खलघाट बस दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए राहत राशि देने का ऐलान किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *