सांसद लालवानी ने लंबित परियोजनाओं को लेकर शीर्ष रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक

  
Last Updated:  November 1, 2022 " 07:17 pm"

इंदौर : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल में पिछले दिनों नए डीआरएम रजनीश कुमार ने पदभार संभाला है। इस बात के मद्देनजर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर रेलवे स्टेशन पर नए डीआरएम और रेलवे के अन्य उच्च अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की।बैठक में इंदौर रेलवे स्टेशन के विस्तार, लक्ष्मीबाई नगर,गौतम पूरा, मांगल्या, सैफी नगर रेलवे स्टेशनों पर आ रही समस्याओं और विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

इन मुद्दों पर की गई चर्चा।

सांसद लालवानी ने मुख्य रूप सें इंदौर भोपाल इंटरसिटी को हबीबगंज स्टेशन तक चलाने
और उज्जैन देहरादून उज्जैनी एक्सप्रेस को इंदौर सें चलाया जाने को लेकर संभावनाएं तलाशने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

सांसद लालवानी ने इंदौर रेलवे स्टेशन के विस्तार हेतु रेलवे व स्थानीय विभागों में सयुक्त बैठक के लिए निर्देशित किया, ताकि कार्य में गति आ सके।
मुख्य स्टेशन व पार्क रोड स्थित स्टेशन पर प्लेटफार्म व rob के निर्माण पर चर्चा हुई।

सियागंज साइड पत्थर गोदाम पर नए प्लेटफार्म व rob का निर्माण।

लक्ष्मीबाई नगर माल गोदाम को पालिया शिफ्ट करना।

इंदौर दाहोद लाइन मे धार तक के टेंडर पूर्ण हों चुके हैं, जिनकी जानकारी सांसद लालवानी ने ली।

इसके अलावा उज्जैन- इंदौर दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन की कार्य प्रगति,इंदौर -खंडवा सर्वे कार्य के बाद की प्रगति,

मांगल्या गांव स्टेशन को ध्यान मे रखते हुए मांगल्या – बुधनी प्रोजेक्ट को डेवलपमेंट करना,

चन्द्रवतीगंज रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का निर्माण,

रेती मंडी के 4 लेन rob की कार्य प्रगति,

सिंगापुर टाउनशिप डबल लेन अंडर ब्रिज निर्माण,

खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में आने जाने वाली रेल आरक्षण संबंधी समस्या का समाधान,

इंदौर स्टेशन के विस्तारीकरण में जनप्रतिनिधियों के सुझाव,

आवश्यक स्टेशनों पर रेलों के ठहराव को लेकर भी पर बैठक में चर्चा हुई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *