इंदौर : स्कीम नम्बर 136 में कबीटखेड़ी रोड पर नवनिर्मित खाटू श्याम सरकार के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को मन्दिर में स्थापित की जाने वाली खाटू श्याम बाबा, शिव परिवार, गणेशजी और हनुमानजी की प्रतिमाओं के मिष्ठान्नाधिवास, औषधिवास, घृताधिवास और धुपाधिवास की रस्म सम्पन्न कराई गई। इसी के साथ यज्ञशाला में चल रहे पँचकुंडात्मक यज्ञ में 35 यजमानों ने आहुतियां समर्पित की। बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्यलाभ लिया। महोत्सव के तहत भजन संध्या भी आयोजित की गई। खाटू श्याम के भजनों पर झूमते श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।
मंदिर निर्माण से जुड़े सुभाष हाड़ा, प्रवीण गुप्ता और नरेश बैरीवाला ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शुक्रवार को देव प्रतिमाओं के शर्कराधिवास, फलाधिवास, गंधाधिवास और सुगंधाधिवास की प्रक्रियाएं सम्पन्न कराई जाएंगी।
खाटू श्याम मन्दिर में देव प्रतिमाओं के अधिवास की प्रक्रिया की गई
Last Updated: November 14, 2019 " 05:52 pm"
Facebook Comments