इंदौर : जोन 11 वार्ड क्रमांक 49 के महावीर नगर में उमंग पैराडाइज़ मल्टी के सामने वाली बेकलाइन में रहवासियों द्वारा गंदगी फेंकी जाती थी। कोई भी व्यक्ति उस बेक लाइन में गंदगी व बदबू के कारण अंदर जाना तो दूर बेक लाइन के पास खड़ा भी नहीं रह पाता था।उसी स्थान को निगम की टीम ने सफाई करके सजाया व उसका सौंदर्यीकरण कर दिया। इसके परिणाम स्वरूप इस आदर्श बेकलाइन में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने क्षेत्रीय रहवासियों व बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला। आयुक्त के साथ रहवासी एवं बच्चों द्वारा प्लांटेशन भी किया गया व बेकलाइन में बैठकर चाय पार्टी की गई !इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, बेसिक्स टीम से जगताप व उनकी टीम तथा बड़ी संख्या में बेकलाइन के आसपास के रहवासी एवं बच्चे उपस्थित थे।
Facebook Comments