बायपास सर्विस रोड के विस्तार में बाधक निर्माण हटाने में भवन स्वामी आए आगे

  
Last Updated:  September 13, 2021 " 03:58 pm"

इंदौर : इंदौर बायपास के दोनों ओर 4-4 लेन का सर्विस रोड बनाया जाना है। इसके चलते 45 मीटर के कन्ट्रोल एरिया में निर्मित ढाबे, रेस्टोरेन्ट, होटल, शो रूम, मैरिज गार्डन व अन्य निर्माणों की मौके पर नप्ती कर शहर हित में फोर लेन के दायरे में आ रहे हिस्से को हटाने का आग्रह किया गया था। निगम प्रशासन के आग्रह को स्वीकार कर दुकानदार और भवन स्वामी स्वयं अपने निर्माण हटाने लगे हैं।
इसी कड़ी में बिचोली मर्दाना बायपास सर्विस रोड स्थित होटल प्राइड प्रबंधन ने निगम द्वारा की गई नपती के अनुसार निर्माण हटाने का कार्य किया गया। कनाडिया बाइपास अंडर ब्रिज के पास भवन स्वामी कुसुम वर्मा, बिचौली हप्सी बाइपास किनारे भवन स्वामी कुणाल अग्रवाल द्वारा निगम की नपती अनुसार निर्माण हटाने की पहल की गई।
इसी तरह निगम की टीम द्वारा बिचौली हप्सी स्थित रॉयल मोटर्स, बिचौली बाइपास स्थित k2 ढाबा एवं ऑल इन वन कार क्लीनिक के नपती में आने वाले साइन बोर्ड, टीन शेड, पक्का निर्माण, बाउंड्री वॉल एवं अन्य क्षेत्र को निगम की टीम द्वारा हटाने का कार्य किया गया।

इसके साथ ही तेजाजी नगर चौराहे से बिचौली बायपास के सर्विस रोड के किनारे स्थित जेके टायर एवं ओके इंटरप्राइजेज के मालिक अयूब खान द्वारा अपने निर्माण को हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही कंट्रोल एरिया में बाधक पंजाबी ढाबा के भवन स्वामी अमरजीत सिंह द्वारा कच्चा एवं पक्का निर्माण हटाने का कार्य स्वयं किया गया। भवन स्वामी राजेश पटेल द्वारा शर्मा बॉडी बिल्डर, भवन स्वामी कविता पति राकेश कुशवाह द्वारा राकेश ट्रैक मोटर गैरेज, भवन स्वामी जगदीश जोगिंदर सिंह धारीवाल, भवन स्वामी पप्पू सिंह चौहान द्वारा राजस्थानी ढाबा, भवन स्वामी हरजीत सिंह द्वारा सतनाम स्टोन, भवन स्वामी सोहनलाल रघुवंशी, इस्लाम पटेल का ढाबा, औरिन कैफे एंड रेस्ट्रो, s1 ढाबा, होटल मिडास, जय गुरुदेव बाबा,
एवं अन्य भवन स्वामियों द्वारा अपने अपने दुकान, ढाबे, होटल, मैरिज गार्डन, गैरेज, ऑफिस व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न भवन, कच्चा पक्का निर्माण, टीन शेड, दीवार, साइन बोर्ड एवं अन्य निर्माण को स्वयं द्वारा निगम के संसाधनों के माध्यम से हटाने का कार्य किया गया। इसके साथ ही ओमेक्स सिटी द ग्रैंड भगवती होटल के सामने महेश पंचोली द्वारा भी स्वयं ही चारों दुकानें खाली कर बाधक निर्माण हटाया गया।

नगर निगम उपलब्ध कराएगा संसाधन।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अपर आयुक्त संदीप सोनी व नगर निवेशक विष्णु खरे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको को निर्देश दिए गए कि शहर हित में नागरिको द्वारा स्वंय आगे आकर बायपास चौडीकरण में बाधक हिस्से को हटाया जा रहा है, यदि नागरिको को किसी सहयोग कि आश्यकता हो तो उन्हे तत्काल जेसीबी, पोकलेन, डंपर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराते हुए कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए गए। निगम के वाहनों से बाधक निर्माण हटाने के लिए एनाउंसमेंट लगातार किया जा रहा है साथ ही नागरिकों से अपील की जा रही है कि यदि उन्हें कोई संसाधन या सहयोग की आवश्यकता है तो वह निगम उपलब्ध कराएगा !

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *