गणतंत्र दिवस पर केंद्र व राज्य सरकार के दफ्तरों में किया गया ध्वजारोहण

  
Last Updated:  January 26, 2021 " 07:36 pm"

इंदौर : मंगलवार 26 जनवरी को 72 वा गणतंत्र दिवस समूचे शहर में जोश, जज्बे, जुनून, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। जगह- जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और संविधान के अनुपालन का संकल्प दोहराया गया। अदालतों, केंद्र व राज्य सरकार के दफ्तरों, निजी संतानों, चौराहों, रहवासी सोसायटियों और गली- मोहल्लों तक में गणतंत्र दिवस की रौनक दिखाई दी। शिक्षण संस्थान कोरोना के चलते बन्द होने से बच्चे जरूर गणतंत्र दिवस के उल्लास से वंचित रहे।

हाईकोर्ट परिसर में हुआ ध्वजारोहण

उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशासनिक न्यायमूर्ति सुजाय पॉल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर खण्डपीठ के न्यायमूर्तिगण, पंजीयन अधिकारी, अभिभाषकगण तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर कार्यालय में मनीष सिंह ने किया ध्वजारोहण

कलेक्टर कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर मनीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर अपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा और कीर्ति खुरासिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

संभागायुक्त कार्यालय में डॉ. पवन कुमार शर्मा ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त रजनी सिंह, उपायुक्त सपना शिवाले, चेतना फौजदार, रजनीश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

नगर निगम में निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने ध्वजारोहण किया। निगम के अधिकारी व कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे।
इसीतरह डीआईजी ऑफिस में आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने तिरंगा फहराया। तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस अवसर पर मौजूद थे।

इसी के साथ सीजीओ काम्प्लेक्स स्थित आयकर व केंद्र सरकार के अन्य विभागों में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *