इंदौर : मप्र कांग्रेस कमेटी के सम्भागीय प्रवक्ता मंजूर बेग ने गणतंत्र दिवस की खुशियां गरीब बच्चों के साथ बांटी। सिरपुर रोड स्थित खिजरा पार्क कॉलोनी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झंडावंदन के बाद मंजूर बेग ने गरीब घर के बच्चों को पेन, पेंसिल, कॉपी, किताब और राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया। इस अवसर पर श्री बेग ने बच्चों से कहा कि बाबासाहब अम्बेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान आज ही दिन लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि संविधान देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। संविधान की इस मूल भावना को सहेजने की जरूरत है।
कार्यक्रम में बच्चों को मिठाई भी खिलाई गई। इस दौरान दीपक भाई, रियाज खान, दिलशाद खान, रामचरण बाबा, इस्माइल चाचा, रफीक खान, जाकिर खान, इम्तियाज अली सहित क्षेत्रीय रहवासी और बच्चों के परिजन मौजूद रहे।
Facebook Comments