इंदौर : 25 दिसंबर क्रिसमस डे के अवसर पर साक्षी सेवा समिति के सदस्यों ने साकेत नगर में प्रसिद्ध शिवा चाइनीज रेस्टोरेन्ट पर 40 गरीब बच्चों के साथ भोजन किया। यहा पर फैली मध्यम लाल रोशनी के बीच भोजन करते हुए गरीब बच्चों के चेहरे पर छाई खुशियां देखने लायक थी। यू तो क्रिसमस डे. साल का सबसे बडा दिन भी माना जाता है ।
इस मौके पर साक्षी सेवा समिति की साक्षी सेन ने यहां आए सभी बच्चों को लाल रगं की केप पहनाकर सान्ता का रूप देकर उनका स्वागत किया ।
भोजन.के.पूर्व छोटे छोटे बच्चो ने बारी बारी से कविताएं सुना कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की आयोजनकर्ता साक्षी सेवा समिती की अध्यक्ष सीमा सेन ने कहा कि अब हर साल क्रिसमस डे पर वे गरीब बच्चो को भोजन करवाएंगी, तो शिवा चायनीज के मुकून्द सोनी ने भी इसके लिए हामी भरी। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पधारे मोहनलालजी सोनी. ने बच्चौ के बीच गीत गाए और भारत माता का जय घोष किया।
खुशी के इस मौके पर मिनाली मौर्य. सत्यम रामेश्वरी, रीटा राठी खास तौर पर मौजूद रहीं। आभार सुनीता कुमावत ने माना।
गरीब बच्चों के संग साक्षी सेवा समिति ने बांटी क्रिसमस की खुशियां
Last Updated: December 26, 2021 " 02:00 pm"
Facebook Comments